उत्तर प्रदेश के राज्यपाल 1 व 2 नवंबर को आजमगढ़ में, कलेक्ट्रेट, इस कार्यक्रम में भाग लेंगी

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम श्रीमती आनंदी बेन पटेल आजमगढ़ आएंगी। जिले में दो दिवसीय दौरे पर आ रही यूपी की राज्यपाल एक नवम्बर को दोपहर 3:35 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर आ जाएंगी। 3:45 से लेकर 5:10 तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ब्लैक पॉटरी के उत्पादों का निरीक्षण करेंगी। इसके बाद गैर सरकारी संगठनों के साथ टीबी अपनाने से संबंधित बैठक, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत कार्ड का लाभार्थियों को वितरण कर स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक व उन्हें वित्तीय सहायता देंगी। कलेक्ट्रेट परिसर में ODOP प्रदर्शनी के तहत ब्लैक पॉटरी के उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ करेंगी, अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। राज्यपाल के दौरे को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद किसी राज्यपाल का आजमगढ़ का यह पहला दौरा है। जनपद में दो दिवसीय कार्यक्रम में राज्यपाल महोदया आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों के साथ बैठक करेंगी। जिला कारागार निरीक्षण के बाद रात्रि विश्राम सर्किट हाउस आजमगढ़ में करेंगी। दो नवम्बर को कृषि विश्वविद्यालय कोटवां में प्रगतिशील किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके पश्चात राजकीय मेडिकल कालेज ऑडिटोरियम चक्रपानपुर आजमगढ़ में आगमन होगा। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के साथ मिलकर सुबह 11:10 पर पुलिस लाइन के हेलीपैड से मऊ के लिए प्रस्थान करेंगी। जिलाधिकारी ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। जिले में विश्वविद्यालय का निर्माण होना है, ऐसे में राज्यपाल का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button