NCR में घर का सपना होगा पूरा, जानें कैसे   

गाजियाबाद. एनसीआर (NCR) में घर का सपना संजो रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) 150 एकड़ की योजना लाने की तैयारी कर रहा है. जीडीए ने इसके लिए सर्वे का आदि काम करा लिया है. यह योजना मुरादनगर में आएगी, जो मेरठ रोड पर स्थिति है. अधिकारियों के अनुसार जीडीए वीसी की स्‍वीकृति के बाद इस योजना के लिए  काम शुरू कर दिया जाएगा. एनसीआर में आवासीय जरूरतों को पूरा करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने आवासीय योजना लांच करने का निर्णय लिया है. जीडीए वीसी कृष्णा करुणेश के निर्देश पर सर्वे कर मुरादनगर में 150 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. यहां जीडीए छह हजार भूखंड की स्कीम लांच करेगा. नियमों के अनुसार यहां ग्रुप हाउसिंग व व्यावसायिक भूखंड भी बनाए जाएंगे.

जीडीए के अधिकारियों के अनुसार अधिग्रहण के कारण योजनाओं में  पुराने अनुभवों से सीख लेते हुए इस बार आपसी समझौते के आधार पर किसानों से जमीन लेने की तेयारी है, जिससे एक निश्चित समय में योजना विकसित कर भूखंड व फ्लैट का आवंटन किया जा सके. आवंटियों को परेशानी से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

Related Articles

Back to top button