फ़िरोज़ाबाद में मौत का आकंड़ा हुआ 56 ,लेकिन सरकारी आंकड़े क्यों कम 

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों को लेकर आम आदमी काफी डरा हुआ है। वहीं, तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आंकड़े बाजी का खेल खेल रहे हैं। जहां जिले भर में 100 से अधिक मौतें हो चुकी हैं तो वहीं स्वास्थ्य विभाग अभी मात्र 56 की मौत होना बता रहा है।

उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद में अगस्त माह से शुरू हुआ डेंगू का कहर अनवरत अभी भी जारी है। करीब एक माह से फिरोजाबाद डेंगू से कराह रहा है तो अब तक 100 से अधिक बच्चे और युवा अपनी जिंदगी की बलि दे चुके हैं जबकि सैकड़ों बच्चे और युवा अभी भी डेंगू जैसी महामारी की चपेट में है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग अपनी आंकड़े बाजी से बाज नहीं आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक केवल 56 की मौत हुई है जबकि अस्पताल में 1824 मरीजों को भर्ती किया गया है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सूबे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी डेंगू से मरने वाले बच्चों के प्रति सहानुभूति जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। बावजूद इसके स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई है। डेंगू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है जबकि अधिकारी आंकड़े बाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button