भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले अपराधी निकले बड़े हिस्ट्रीशीटर बड़ा खुलासा !

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की हत्या की वजह आई सामने पुलिस ने बताई बड़ी बात!

उत्तर प्रदेश: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुए हमले का सहारनपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में चारों ने चंद्रशेखर को जान से मारने की नियत से हमला करने की बात कबूल की है।

पकड़े गए चारों अपराधियों में तीन का आपराधिक इतिहास है। वहीं डीजीपी यूपी ने खुलासा करने वाली टीम को पचास हज़ार रुपए इनाम देने की घोषणा है।वहीं पुलिस ने किया ये खुलासाहमालावरों से पूछताछ के बाद DIG सहारनपुर, अजय कुमार साहनी ने प्रेस कान्फ्रेंस बताया कि, ‘ हमलावर चंद्रशेखर आजाद का मर्डर करना चाहते थे।हांलाकि पुलिस को चंद्रशेखर पर हुए हमले का कोई ठोस मोटिव नहीं मिला है।

पकड़े गए आरोपियों में लवीश, विकास और प्रशांत देवबंद के गांव रणखंडी के रहने वाले हैं।जबकि चौथा आरोपी विकास हरियाणा के करनाल का रहने वाला है।
हमलावरों ने घटना वाले दिन 28 जून को रोहनाकला टोल पर चंद्रशेखर आजाद के आने की जानकरी मिली थी।

कार्यक्रम की जानकारी होते ही शूटरों ने चंद्रशेखर की हत्या की ठान ली थी। आजाद के समर्थकों से शूटरों ने देवबंद में अगले कार्यक्रम की जानकारी भी ली थी।

इसके बाद देवबंद पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की रेकी की। करनाल के रहने वाले विकास के कार में पहले से दो तमंचे थे।

Related Articles

Back to top button