सदन में किसानों को लेकर माहौल गरम, बसपा नेता ने कही ये बात

बसपा नेता विधानमंडल दल लालजी वर्मा ने कहा कि जबसे एमएसपी की व्यवस्था की गई। कब से किसानों ने अपना उत्पादन बढ़ाने का काम किया है। सरकार इसे अपनी उपलब्धि में दिखाती है सरकार कहती है कि हमने खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाया है तो सरकार उपलब्धि बिनानी देती है लेकिन किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसान आंदोलन कर रहे हैं उसमें महिलाएं बच्चे शामिल हैं सत्ता पक्ष के इशारे पर उन पर हम लेकर जाते हैं।

ये भी पढ़ें-सदन में नियम 311 के तहत किसान धरने पर शुरू हुई चर्चा , राम गोविंद चौधरी ने कही ये बात

ईटा पत्थर फेंका जाता है जिस तरह से पुलिस के संरक्षण में उनके ऊपर पथराव किया गया लाठीचार्ज किया गया पुलिस मुंह को करके देख रही है इससे ज्यादा किसान के साथ अन्याय नहीं हो सकता है मान्यवर यह बहुत महत्वपूर्ण घटना है डीजल का दाम ₹81 पहुंच गया बिजली के दाम भी बढ़े हैं दूसरी बात पिछले 4 साल से गन्ना किसानों का समर्थन मूल्य वहीं पर रुका हुआ है सरकार ने उसे नहीं बढ़ाया है जिस दिन समर्थन मूल्य खत्म कर दिया जाएगा किसान को उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा बिचौलिए खा जाएंगे। किस लिए सदन के सारे नियमों को शिथिल करते हुए किसान के मुद्दे पर चर्चा कराई जाए।

Related Articles

Back to top button