बदल रहा है माहौल, SSB ने भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई चौकसी

बगहा(हि.स.)।माघ मौनी अमावस्या मेले और गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज सीमा पर सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी 21वीं वाहिनी- बी कंपनी ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। गंडक बराज होकर आने जाने वाले असामाजिक तत्वों, शराब तस्करो, अजनबी चेहरों पर कड़ी नजर रखी के लिए गंडक बराज समेत नेपाल से लगने वाली सीमाई इलाकों में सुरक्षा की व्यवस्था पर विशेष एहतियात बढ़ती जा रही है।

बॉर्डर पर आवाजाही करने वाले सभी लोगों को जांच पड़ताल की जा रही है। गंडक बराज के रास्ते वाहनों के साथ आवाजाही करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही उनके वाहनों की जांच की जा रही है। गंडक बराज सीमा चौकी पर तैनात सहायक सेनानायक अंशुमान मुखोपाध्याय के नेतृत्व में बॉर्डर पर अधिकारी व जवानों के साथ खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी, मेटल डिटेक्टर तथा आधुनिक यंत्रों की मदद ली जा रही है।सहायक सेनानायक अंशुमान मुखोपाध्याय ने बताया कि सेनानायक प्रकाश के दिशा निर्देश पर विशेष चौकसी बरती जा रही है, यह जांच लगातार चलेगी।

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज