पतंजलि योगपीठ के 29वें स्थापना दिवस का हुआ शुभारंभ।

नई दिल्ली: 200वीं जयन्ती एवं गुरुकुल के संस्थापक स्वामी दर्शनानन्द की जयन्ती पर पतंजलि योगगीठ परिवार विश्व के सबसे बड़े गुरुकुल ‘पतंजलि गुरुकुलम’ का शिलान्यास करने जा रहा है।

इसकी जानकारी आज प्रेसवार्ता में स्वामी रामदेव महाराज ने दी। उन्होंने कहा – कि स्वामी दर्शनानन्द द्वारा 118 वर्ष पूर्व 3 बीघा भूमि, 3 ब्रह्मचारी तथा 3 चवन्नी से प्रारंभ गुरुकुल का नाम हमने स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय ज्वालापुर रखा है जो शिक्षा की क्रांति का बड़ा केन्द्र होगा।

1. रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी द्वारा पतंजलि गुरुकुलम और आचार्यकुलम के नये भवनों का शिलान्यास आज थोड़ी देर में 11 बजे।

2. विश्व का सबसे बड़ा गुरुकुल होगा। 500 करोड़ की लागत आएगी।

3. पतंजलि द्वारा आगामी 5 वर्षों में 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश से “भारतीय शिक्षा की बड़ी क्रांति’ का संकल्प।
यह पतंजलि की ओर से तीसरी बड़ी क्रांति होगी स्वामी रामदेव।

-पहली क्रांति योग, आयुर्वेद, अनुसंधान के माध्यम से “चिकित्सा क्रांति”
-दूसरी क्रांति इंटरनेशनल क्वालिटी के उत्पाद बनाकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा लूट के विरुद्ध स्वदेशी क्रांति।

4. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी, केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी, सांसद श्री सुधांशु त्रिवेदी जी आदि की गरिमामय उपस्थिति।

5. अब हरिद्वार बनेगा दुनिया में शिक्षा का बड़ा केन्द्र : स्वामी रामदेव

6. 7 मंजिले भव्य पतंजलि गुरुकुलम् में लगभग 1500 विद्यार्थियों की आवासीय व्यवस्था होगी।

7. आचार्यकुलम की इस शाखा में लगभग 5000 बच्चे डे-बोर्डिंग का लाभ ले सकेंगे।

8. आधुनिक महर्षि दयानन्द अतिथि भवन बनाने की भी योजना है।

9. 118 वर्ष पूर्व स्वामी दर्शनानंद जी द्वारा स्थापित यह गुरुकुलीय शिक्षा का पौधा अब वटवृक्ष बनकर दुनिया को ज्ञानाश्रय देने को तैयार।

Related Articles

Back to top button