Telly Talks : सिंगिंग-रियलिटी शो, ’इंडियन आइडल – सीजन 13’ सेट पर कैसी गपशप हुई?

  इस रविवार सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रतिष्ठित सिंगिंग-रियलिटी शो, ’इंडियन आइडल - सीजन 13’ में होगा शादी स्पेशल एपिसोड।

नई दिल्ली। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के प्रतिष्ठित सिंगिंग-रियलिटी शो, ’इंडियन आइडल – सीजन 13’ में इस रविवार रात 8 बजे, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की मौजूदगी में ’शादी स्पेशल’ एपिसोड सेलिब्रेट किया जाएगा, जिसमें उनकी पत्नी पूनम सिन्हा भी शामिल होंगी। इस मौके पर टॉप 8 कंटेस्टेंट्स न सिर्फ शानदार परफॉर्मेंस देंगे बल्कि पुरानी यादों का जादू भी जगा देंगे। कोलकाता की कंटेस्टेंट बिदिप्ता चक्रवर्ती 2001 की फिल्म ’कभी खुशी कभी गम’ के सदाबहार गाने, ’बोले चूड़ियां’ पर एक जोरदार परफॉर्मेंस देंगी। उनकी बेमिसाल सिंगिंग पर फिदा होकर सेट पर मौजूद सभी लोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया।

इतना ही नहीं, एक दिलचस्प मोड़ में, जज हिमेश रेशमिया ने बिदिप्ता को मशहूर कहावत, ’लड्डू शादी का तो यारो ऐसा है, जो खाए पछताए, जो ना खाए पछताए’ पर चंद लाइनें गाने को कहा। इसके बाद बिदिप्ता बड़ी खूबसूरती से इसे गाती हैं। हिमेश रेशमिया इस गाने को और भी दिलचस्प बनाते हुए अपनी लाइनें जोड़ते हैं। ऐसे में विशाल ददलानी और होस्ट आदित्य नारायण भी पीछे नहीं रहते, और इसमें अपनी भी कुछ लाइनें जोड़कर इस पल को बड़ा मजेदार बना देते हैं।

बिदिप्ता की परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर, जज विशाल ददलानी ने कहा, “जिस तरह से आपने इसे गाया और एक्सप्रेस किया … आपको यह समझना होगा कि आज के दौर और युग में कलाकार अपने चेहरे और आवाज से जाने जाते हैं। वो अब बैकग्राउंड में नहीं रहते। अब जब आप मंच पर आती हैं, तो दर्शक ’बिदिप्ता’ को देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि आप बड़ी सटीकता के साथ उस स्तर पर पहुंच गई हैं। इसके लिए आपको बहुत-बहुत बधाई! ग्रेट जॉब!“

विशाल ददलानी की बात पर सहमति जताते हुए शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं, ’’विशाल ने जो कहा, उससे मैं पूरी तरह सहमत हूं। कई दिनों के बाद और खास तौर पर इस शो में न्यूकमर्स के साथ मैंने देखा है कि जब कंटेस्टेंट्स गाते हैं, तो कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो वाकई सबसे अलग होती हैं। आपके गाने में स्थिरता और स्पष्टता है, और मुद्राएं बड़ी सरल हैं। इन तीन एलिमेंट्स के साथ, और मेरे अनुभव को जोड़कर मैं बताना चाहूंगा कि आपने बड़ी खूबसूरत प्रस्तुति दी है। ऐसे पुराने गाने को नए टच के साथ गाने से यह पुराना गाना भी अपने आप में नया हो गया! मैंने अपने दोस्तों को भी आपकी तारीफ करते सुना है और उनमें से एक मेरे फैमिली फ्रेंड सुभाष घई भी हैं, जो इस शो में गेस्ट भी थे और जो मेरे भाई की तरह हैं। आपके बारे में कहने के लिए उनके पास कुछ बेहतरीन शब्द थे।”

 

Related Articles

Back to top button