तेजस्वी और नीतीश कुमार के बीच अब हो रही भिड़ंत विधानसभा स्पीकर को लेकर , जाने कौन बनेगा स्पीकर

 

बिहार विधानसभा से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. महागठबंधन ने स्पीकर के लिए अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला कर लिया है. महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के सीवान से विधायक और पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. एनडीए ने विजय सिन्हा को अपना उम्मीदवार बनाया हैं. जिसके बाद महागठबंधन ने अपना पिछड़ा समाज से उम्मीदवार बनाया है. अवध बिहारी चौधरी यादव जाति से आते हैं. ओबीसी के चेहरा हैं, वहीं एनडीए ने विजय सिन्हा को जो भूमिहार जाति से आते हैं उनको अपना उम्मीदवार बनाया था. महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव ने फैसला लिया है. माले, कांग्रेस और आरजेडी ने संयुक्त उम्मीदवार बनाए गए हैं. तेजस्वी यादव ने अवध बिहारी चौधरी के नाम की घोषणा की है. हालांकि विधानसभा में स्पीकर का चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने के बावजूद भी महागठबंधन को जीत को लेकर कड़ी टक्कर से जूझना होगा. क्योंकि जो अंकगणित है वह महागठबंधन के पक्ष में नहीं है फिर भी महागठबंधन ने एक बड़ा दांव खेला है.

Related Articles

Back to top button