तमिलनाडु की ये चर्चित भाजपा नेता बनी तेलंगाना की राज्यपाल

हैदराबाद में तेलंगाना(Telangana) के राज्यपाल की पदवी ई एस एल नरसिम्हा(ESL Narasimhan) के बाद अब तमिलिसाई सुंदरराजन(Tamilisai Soundararajan) को सौंप दी गई है। रविवार को हैदराबाद में तेलंगाना के नए राज्यपाल के तौर पर उन्होंने शपथ ली। तेलंगाना हाई कोर्ट के न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान(Raghavendra Singh Chauhan) के सामने उन्होंने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेने के बाद अब वो तेलंगाना की दूसरी राज्यपाल नियुक्त हुई हैं।

तमिलिसाई सुंदरराजन को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1 सितम्बर को तेलंगाना का राजयपाल(Governer) नियुक्त किया था। इसके एक हफ्ते बाद रविवार सुबह उन्होंने शपथ ली और अपना पदभार संभाला। राज्यपाल बनने से पहले वह तमिलनाडु भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष रह चुकी हैं। वह 2013 में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव भी रह चुकी हैं। वह दो बार विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं लेकिन उन्हें किसी में भी सफलता नहीं मिली। इसके अलावा वह मी टू अभियान की समर्थक रही हैं उन्होंने कहा था कि इससे पीड़ित महिला को न्याय मिलना चाहिए। तमिलसाईं के पति सुंदरराजन भी पेशे से डॉक्टर हैं और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सदस्य हैं। वहीँ उनके पिता कुमारी आनंदन पूर्व सांसद और तमिलनाडु कांग्रेस के नेता रहे हैं। तमिलिसाई सुंदरराजन पिछले साल सितम्बर में एक ऑटो ड्राइवर द्वारा तेल की बढ़ती कीमतों पर सवाल पूछे जाने की वजह से सुर्ख़ियों में आई थी। उनसे तेल की बढ़ती कीमत को लेकर सवाल पूछने पर कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उस ऑटो ड्राइवर को कथित तौर पर पीट दिया था।

Related Articles

Back to top button