गया से गिरफ्तार हुआ नाम बदलकर बीबी बच्चों के साथ रह रहा आतंकी

बिहार के गया से कोलकाता एटीएस ने बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है | वह नाम बदलकर अपने पत्नी और बच्चे के साथ गया में रह रहा था | साल 2007 से वह जमात-उल-मुजाहिद्दीन के लिए काम कर रहा था | उसके पास से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं | गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम एजाज अहमद है | जमात उल मुजहिदीन, बांग्लादेश के अलग-अलग कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी | एजाज को बीरभूम से सोमवार को गिरफ्तार किया गया |

एजाज अविनाशपुर इलाके के पनरुई क्षेत्र से अपना नेटवर्क चला रहा था | गया जिले के बुनियादपुर पुलिस थाना क्षेत्र के पठानटोली इलाके में एजाज स्थानीय इलाके में रहता था | एजाज को आईपीसी की धारा 120बी, 130 और एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है | एजाज गया में रहकर जमात उल मुजाहिदीन के लिए आतंकियों की भर्ती करता था | वह भारत के टॉप रिक्रूटर में से एक है | गिरफ्तार शख्स सलाउद्दीन और कौसर के संपर्क में लगातार बना हुआ था | कोलकाता एटीएस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है |

बता दें कि जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से ऑपरेट करता है | इसका असर बांग्लादेश से लगे भारत के सीमावर्ती इलाके में भी है | पश्चिम बंगाल के मालदा, 24 परगना और मुर्शिदाबाद जैसे कुछ जिलों में जमात उल मुजाहिद्दीन के स्लीपर सेल के लोग काफी सक्रिय बताए जाते हैं |

Related Articles

Back to top button