अपराधी को छोड़ने के एलान के बाद सुशील मोदी ने सवाल किए खड़े

राज्य सरकार द्वारा अपराधी को छोड़ने के एलान के बाद सुशील मोदी ने सवाल खड़े किए है सरकार ने आन्नन्द मोहन के साथ साथ कई दुर्दांत अपराधी को छोड़ने के लिये क़ानून में संशोधन किया गया है यह ठीक नहीं है लोक सभा चुनाव में मदद लेने के लिये सरकार ने फ़ैसला लिया है लाखों सरकारी कर्मचारी सरकार के इस निर्णय से डरे हुए है

चुनाव में फ़ायदा लेने के लिए यह निर्णय हुआ है राहुल गांधी ममता बनर्जी और अखिलेश यादव सहित तमाम लोग को यह बतानी चाहिये की सरकार ने यह निर्णय लिया है यह कहा से सही है

आनंद मोहन को जेल भेजवाने का काम नीतीश कुमार ने किया है
बूथ कैप्चर कराने के लिए अपराधियों को छोड़ा जा रहा है

सरकार का यह निर्णय दलित विरोधी नीति है

अशोक यादव दुर्दांत अपराधी है जिसपर कुशवाह समाज के कई नेता के हत्या का आरोप है

क़ानून को स्थिल करके इस तरह का संशोधन किया है यह सही नहीं है

Related Articles

Back to top button