व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा एलान

लगभग 1 महीने पहले यानी 5 फरवरी को व्हाट्सऐप ने अपनी नई पॉलिसी जारी की थी जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी डाली गई थी. व्हाट्सऐप की इस नई पॉलिसी के आने से लोगों के मन में अपनी निजता को लेकर के कई भ्रम पैदा होने लगे थे. इस पॉलिसी ने सोशल मिडिया पर तहलका मचा दिया था. जिसके बाद लाखों की संख्या में लोगों ने व्हाट्सऐप से किनारा कर लिया था. इतने हंगामे के व्हाट्सऐप ने अपनी इस नई पॉलिसी को कुछ महीनों के लिए टाल दिया था, साथ ही व्हाट्सऐप ने सभी यूजर्स को यह भरोसा दिलाया था कि व्हाट्सऐप आपकी निजी जानकारी को अपने पास सेव नहीं करता है और यह पुरी तरह सुरक्षित है. इसी प्राइवेसी पॉलिसी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में याचिका डाली गई थी जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में सुप्रीम कोर्ट ट्वीट कर के जानकारी दी है कि जनवरी में लाई गई यह पॉलिसी सबके लिए परेशानी की वजह बनता दिख रहा है. साथ ही कोर्ट ने इस पॉलिसी के अंतर्गत फेसबुक और व्हाट्सऐप से जवाब मांगा है.

Related Articles

Back to top button