दोहरी हत्या के जुर्म में मिली ऐसी सजा

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में दोहरे हत्याकांड के मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश विकास वर्मा ने सन्तोष सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और दो लाख रुपया जुर्माना भी किया ।
साक्ष्य के अभाव में मनीष सिंह , सूरज सिंह व राम नारायण सिंह को दोष मुक्त कर दिया।
अभियोजन पक्ष ने आज यहां कहा कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अचलपुर गांव में 6 जून 2016 को दोहरा हत्या काण्ड हुआ था। गांव के शेष नारायण सिंह ने मनीष सिंह , सूरज सिंह ,सन्तोष सिंह व राम नारायण सिंह के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि विवादित खेत में जानवर जाने पर मनीष व सूरज सिंह ने साथियों के साथ मिलकर विकास सिंह की हत्या कर दी थी।
विशेष सत्र न्यायाधीश विकास वर्मा की कोर्ट ने कल संतोष सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और दो लाख का जुर्माना भी किया ।

Related Articles

Back to top button