सहारनपुर नकुड नगर में आवारा कुत्तों का कहर पशु पालक के बाड़े में घुसकर बीती रात 10 भेड़ बच्चो को मौत के घाट उतारा कई वर्ष पूर्व भी इसी तरह 28 भेड़ों को कुत्तों ने नोचकर मार डाला था नगर के मौहल्ला चौधरियान के बलबीर पाल ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपनी भेड़ों को बीती शाम अपने बाड़े मे बन्द कर गया था।बीती रात लगभग 11बजे जोर जोर से चिलाने की आवाज आई तो जाकर देखा तो 10 भेड़ बच्चे मरे पड़े थे और उनको कुत्तों ने बुरी तरह नोच रखा था। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि एक झुंड कुत्तों का नई बस्ती की तरफ से आया था उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है। वहीं उक्त घटना के बाद से लोगो ने आवारा कुत्तों पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।
सहारनपुर नकुड नगर में आवारा कुत्तों का कहर
