साउथ कोरिया की बड़ी अधिकारी से बदसलूकी के बीच ट्रम्प ने बना दिया इतिहास!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने मुलाकात की | इस दौरान उत्तर कोरिया की जमीन पर कदम रखने वाले ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बन गए | वहीं इस बीच खबर है कि व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी से उत्तर कोरिया के सुरक्षाकर्मियों ने बदसलूकी की | एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी प्रेस सेक्रेटरी स्टेफनी ग्रिशम के साथ उत्तर कोरियाई सुरक्षाकर्मियों ने हाथापाई की |

अमेरिकी समाचार चैनल के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात के दौरान उत्तर कोरियाई सुरक्षा गार्ड ने व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी स्टेफनी ग्रिशम के साथ धक्कामुक्की और बदसलूकी की | बताया जा रहा था कि उत्तर कोरियाई सुरक्षा गार्ड अमेरिका के पत्रकारों को जाने से रोक रहे थे, जिसके चलते व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी स्टेफनी ग्रिशम भिड़ गईं |

उत्तर कोरिया पहुंचने पर ट्रंप ने कहा कि यह बेहद ऐतिहासिक पल है | उत्तर कोरिया की धरती पर आना बड़े गर्व की बात है | वहीं, उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने कहा कि यह मुलाकात उनकी डोनाल्ड ट्रंप के साथ बेहतर रिश्तों को दर्शाती है | रविवार को दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत भी की | इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को व्हाइट हाउस आने का न्यौता दिया है |

Related Articles

Back to top button