श्रीलंका ने दूसरा टेस्ट 209 रन से जीता

पाल्लेकल, लेफ्ट आर्म स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा (86 रन पर पांच विकेट ) और रमेश मेंडिस ( 103 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने बंगलादेश को दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 209 रन से पराजित कर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली।

श्रीलंका ने बंगलादेश के सामने जीत के लिए कल 437 रन का लक्ष्य रखा था। बंगलादेश ने कल के पांच विकेट पर 177 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी 227 रन पर समाप्त हुई। मेहदी हसन चार रन से आगे खेलते हुए 86 गेंदों में चार चौकों के सहारे 39 रन बनाकर आउट हुए। हसन टीम के 227 के स्कोर पर नौंवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे और इसी स्कोर पर अबू जायेद के शून्य पर आउट हो जाने से बंगलादेश का संघर्ष समाप्त हो गया।

पहली पारी में छह विकेट लेने वाले जयविक्रमा ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर मैच में कुल 11 विकेट हासिल किये और प्लेयर ऑफ द मैच बने। श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Related Articles

Back to top button