सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए क्या कहा

पिछले साढ़े चार साल में बीजेपी ने अपना वायदा पूरा नहीं किया

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस –

– जनता जो निकलकर आई है जनता से मिलने का मौका मिला है
– जो संदेश जा रहा है वो यह है की जनता बदलाव चाहती है
– पिछले साढ़े चार साल में बीजेपी ने अपना वायदा पूरा नहीं किया
– बीजेपी उन कानूनों को लागू करना चाहती है जिससे खेती छीन जायेगी
– इन कानूनों के खिलाफ कई किसानों की जान गई लेकिन बीजेपी को कोई परवाह नहीं
– भाजपा के मंत्री उनके बेटे पर आरोप
– कोर्ट ने भी सरकार को दोषी बताया
– बीजेपी को और मौका मिला तो संविधान को भी कुचल देंगे
– सरकार ने महंगाई बढ़ाई है
– सरकार कह रही थी निवेश आयेगा लेकिन कोई निवेश नहीं आया
– सरकार ने प्रदेश को बर्बाद किया
– जमीन पर विकास का कोई काम नहीं
– सपा के कार्यों का फीता काट रहे हैं
– कुशीनगर एयरपोर्ट सपा का कार्य है
– यूपी की बड़ी परियोजना का उद्घाटन होने का रहा है लेकिन वो भी सपा की देन है
– बस ठेकेदार बदल दिया
– पटेल की प्रतिमा बनाने , राममंदिर बनाने में उसी कंपनी को याद किया
– हमें कोई पिछड़ा कहे लेकिन हम विचार से आगे हैं
– हम पिछड़े होकर भी विकास सोचते हैं और वो अगड़े होकर बैकवर्ड सोचते हैं।
– आज कस्टोडियल डेथ में यूपी सबसे आगे
– ठोको राज चल रहा है
– आज सेंसटिव पुलिस की जरूरत है
– बाबा को लैपटॉप चलाना आता नहीं तो स्मार्ट पुलिसिंग कैसे करेंगे
– स्मार्ट पुलिसिंग की जरूरत है
अभी JAM की बात करके गए हैं
– डायबिटीज में jam काम नहीं करता
– आजमगढ़ का विकास छीना
– आजमगढ़ में एक संस्था बननी थी उसे बाबा छीन ले गए
– लखनऊ में अटलबिहारी जी के नाम पर मेडिकल कॉलेज बनना था वो बाबा ने नहीं बनाई
– आजमगढ़ में जाते जाते यूनिवर्सिटी दे रहे लेकिन बजट कहां है
– jam की परिभाषा दे गए
– बीजेपी से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोलता
– समाजवादियों ने jam की परिभाषा बनाई है j फॉर झूठ , a फॉर अहंकार और m फॉर महंगाई ।
– भाजपा को अपने अहंकार का अपनी झूठ का जवाब देना चाहिए
– उन्होंने jam भेजा और हम बटर भेजेंगे
– बटर आ रहा है उनके लिए
– सही से पढ़ाई हो सही से नौजवानों को ऊर्जा का प्रयोग हो
– जरूरत ये की रोजगार कैसे मिले
इसका जवाब भाजपा को देना चाहिए
– बीजेपी वाले कुशीनगर एयरपोर्ट को बेचने वाले हैं इसलिए इसे देखने आए थे
– समाजवादियों ने गरीबों को राशन दिया था इस पैकेट में सबकुछ था
– लोग पोर्ट भेज रहे हैं वो लोग तेल बेच रहे हैं।
– हमारे मुख्यमंत्री कमाल के हैं
– cm को बिजली बनाने वाले प्लांट के नाम बताने चाहिए
– सुनने में ये आ रहा है की आजकल मुख्यमंत्री जी अकेले में बोलने का प्रैक्टिस कर रहे हैं
– नाम और रंग बदलने वाली सरकार को बदलने जा रही है
– आजमखान साहब पर दर्ज सारे मुकदमे झूठे हैं
– बीजेपी सरकार में कुछ भी हो सकता है
– अब चुनाव करीब आ गया है लेकिन कोई निवेश नहीं आया
– आज डॉलर की कीमत रुपए से अधिक है
– समाजवादियों ने पूर्वांचल के लिए लखनऊ से जोड़ा
– आगरा एक्सप्रेस पर लड़ाकू विमान उतारा
– सबसे भारी जहाज उसपर उतारा गया
– पूर्वांचल एक्सप्रेस भी समाजवादियों का काम है उसका उद्घाटन करने जा रहे हैं
– ये समाजवादियों ने 5 साल पीछे चल रहे हैं
– चुनाव में जितने वाली महिलाओं को टिकट देंगें कांग्रेस हारने वाली महिलाओं को दे रही है।
-पूर्वांचल एक्सप्रेस जिस सुरक्षा मानक के साथ बनना चाहिए था वो नहीं बनी
– इस देश के नौजवान नौकरी का इंतजार कर रहे हैं
– भाजपा से पूछना चाहिए था की रोजगार कहां गया ।

Related Articles

Back to top button