सपा ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ निकाला मार्चा, प्रदेश भर में जलाएगी दीप

भाजपा को 'दलितों और महिलाओं पर अत्याचार' याद दिलाने

लखनऊ: सपा एक बार फिर भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा निकालने जा रही है। दरअसल पिछले साल हाथरस में एक दलित युवती से हुए कथित सामूहिक रेप और उपचार के दौरान उसकी मौत को लेकर सपा ने मंगलवार को सत्तारूढ़  भाजपा को ‘दलितों और महिलाओं पर अत्याचार’ याद दिलाने के लिए प्रदेश भर में दीप जलाने का आह्वान किया है। वहीं, भाजपा ने दावा किया है कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं और कानून का राज है।

हाथरस की बेटी की स्मृति दिवस’

आपको बता दे कि सपा ने मंगलवार को ट्वीट किया कि आज, ‘हाथरस की बेटी की स्मृति दिवस’ पर सभी प्रदेशवासियों, सपा और सहयोगी दलों से अपील है कि जिस तरह दुष्कर्म पीड़िता के शव को कुकृत्य करते हुए पेट्रोल डालकर आधी रात को परिवार की अनुपस्थिति में जला दिया गया था, उसके विरोध में दीप जलाकर भाजपा का दलितों, महिलाओं पर अत्याचार याद दिलाएं।

चेहरा बेनकाब करने का आह्वान

अखिलेश यादव ने इससे पहले गत बृहस्पतिवार को हर महीने की 30 तारीख को सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता हाथरस की बेटी की स्मृति दिवस मनाकर राज्य की भाजपा सरकार का दलित और महिला विरोधी चेहरा बेनकाब करने का आह्वान किया था। गौरतलब हैं कि हाथरस के एक गांव में पिछले साल 14 सितंबर को 19 साल की युवती से चार लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया था। उसकी हालत बिगड़ने के बाद, उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया, जहां घटना के एक पखवाड़े बाद उसकी मौत हो गयी थी। 30 सितंबर 2020 को कथित तौर पर पुलिस द्वारा जबरन अंतिम संस्कार किया गया था। परिवार और स्थानीय ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने जबरन शव को उठा लिया और आधी रात को उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

Related Articles

Back to top button