चिदंबरम के बाद अब डीके शिवकुमार से जेल में मिलने पहुंची सोनिया गांधी

मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार से मिलने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पहुंचीं। सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस के कई और नेता भी उनके साथ मौजूद थे। सोनिया गांधी ने तिहाड़ में डीके शिवकुमार की सेहत से जुड़ी जानकारी ली और उनसे कुछ देर बात की। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कांग्रेस नेता अहमद पटेल और आनंद शर्मा भी डीके शिवकुमार से मिलने तिहाड़ पहुंचे थे।

बताया जाता है कि कांग्रेस नेता समय-समय पर तिहाड़ जेल में बंद डीके शिवकुमार से मिलने पहुंचते रहते हैं। पार्टी इन मुलाकातों से ये बताने की कोशिश कर रही है कि पार्टी नेता इस मुद्दे पर एकजुट हैं। गौरतलब है कि दिल्ली की एक अदालत ने डीके शिवकुमार की न्यायिक हिरासत 25 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

ईडी ने धनशेाधन के एक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था। विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ ने निदेशालय के अनुरोध पर शिवकुमार की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाई। आरोपी ने निदेशालय के इस आवेदन का विरोध नहीं किया था।

Related Articles

Back to top button