स्मृति ईरानी को अच्छे लगे अदानी, राहुल के बयान पर पलटवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधा| राहुल गांधी ने अदानी का ज़िक्र किया|

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में मोदी सरकार पर निशाना साधा|

राहुल गांधी ने अपने भाषण में अदानी का ज़िक्र किया|

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी सिर्फ़ दो लोगों की सुनते हैं, ‘अदानी और अमित शाह|’

स्मृति इरानी ने अपने भाषण में अदानी का भी ज़िक्र किया|

स्मृति इरानी ने कहा, ”ये तब से अदानी अदानी कर रहे हैं, अगर वो इतने ही खराब हैं तो जीजा जी उसके साथ क्या कर रहे हैं| मैं पूछना चाहती हूं कि 1993 में मुंद्रा पोर्ट ने कांग्रेस की सरकार ने अदानी को जगह दी| तब प्रधानमंत्री कांग्रेस के थे. वित्त मंत्री मनमोहन सिंह थे| यूपीए के कार्यकाल में अदानी को 72 हज़ार करोड़ का लोन क्यों दे दिया?”

वो बोलीं, ”राजस्थान में 60 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का समझौता कर लिया| 20 हज़ार एकड़ ज़मीन ले ली| क्यों किया? केरल में कांग्रेस की यूडीएफ सरकार के साथ पोर्ट का काम क्यों दिया|”

स्मृति ने कहा- ”महाराष्ट्र में जब कांग्रेस के पास सत्ता थी, तो कांग्रेस ने अदानी को पोर्ट का काम क्यों दिया| बंगाल में पोर्ट का काम अदानी को क्यों दिया गया|”

संसद में स्मृति ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों ने मना किया, फिर भी अदानी को काम क्यों दिया गया| ‘अब इसमें बेटा कितना सेट होगा, दामाद को कितना भेंट होगा. हमको क्या मालूम है|’

Related Articles

Back to top button