ओडिशा में वामदलों का छह घंटे के बंद का खास असर नहीं, ट्रेनें रोकी

भुवनेश्वर, केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों को जन विरोधी बता कर वाम दलों द्वारा आहुत छह घंटे के बंद का कोई खास असर ओडिशा में नहीं दिख रहा है । वाम दल पेट्रोल, डीजल, इंधन गैस व अन्य अत्यावश्यक चीजों के कीमतों में बढोत्तरी के खिलाफ छह घंटे का बंद आहुत किया है ।

राजधानी भुवनेश्वर में भाकपा, माकपा, सीपीआई(एमएल) व फारवर्ड ब्लाक के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर जाकर ट्रेनों को रोका । इस कारण रेलवे सेवा प्रभावित हुई है । राजधानी भुवनेश्वर समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में वाम दलों के कार्यकर्ता सडकों व चौकों पर बंद के समर्थन में पिकेटिंग करते हुए देखे जा रहे हैं । लाकडाउन के कारण जहां सिटी बस सेवा बंद है लेकिन आम लोग अपने स्वयं के वाहनों से चल रहे हैं ।

वाम दलों के इस बंद के बुलावे का काग्रेस ने समर्थन करने की घोषणा की है । बंद को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को अत्यावश्यक सेवाओं में किसी प्रकार का व्यवधान न आये इसे सुनिश्चित करने के लिए पहले से सूचित किया था ।

Related Articles

Back to top button