निर्यात में वृद्धि से अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत: फियो

दिल्ली, विदेश व्यापार कारोबारियों के संगठन भारतीय निर्यातक महासंघ(फियो) ने जनवरी 2021 में निर्यात में वृद्धि होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि यह भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत है।


फियो के अध्यक्ष शरद कुमार सराफ ने मंगलवार को यहां कहा कि इस वर्ष जनवरी में विदेश व्यापार के आंकड़े सकारात्मक रहे हैं। लगभग सभी प्रमुख जिंसों में प्रभावी वृद्धि दर्ज की गयी है। इनसें साफ संकेत मिलता है कि आने समय में निर्यात में बढोतरी होती रहेगी। उन्होंने कहा कि काेविड-19 की प्रभावी वैक्सीन से न केवल समाजिक जीवन बल्कि अर्थव्यवस्था भी पटरी पर लौट रही है।

ये भी पढ़े- बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती – प्रेमचन्द्र अग्रवाल


सराफ ने कहा कि आंकड़ों ने संकेत दिया है कि श्रम आधारित उद्योग जैसे रत्न एवं आभूषण उद्योग के बुरे दिन गुजर चुके हैं और इनमें कामकाज तेजी से सामान्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को ‘रोडटेप’ योजना को जल्द से जल्द अधिसूचित कर देना चाहिए जिससे कारोबार में अनिश्चितता समाप्त हो सके और विदेशों में नये अनुबंध किये जा सके। इसके अलावा सरकार को निर्यात बढ़ाने के लिए अन्य योजनाओं को भी स्पष्ट कर देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button