पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी को लगी गोली , जानिए क्या है पूरा मामला ।

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी को लगी गोली , जानिए क्या है पूरा मामला ।

पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी को लगी गोली

आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी है। बदमाशों के पास से 2 तमंचा 315 बोर,3 कारतूस खोखा 315 बोर,2 कारतूस जिदा 315 बोर,7 मोबाइल, नकदी सहित एक मोटर सायकिल बरामद की गई है। बता दें कि 26 अक्टूबर संजय राम पुत्र दीपचन्द्र ग्राम सैदपुर पो. पन्दहा थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ चंद्रभानपुर (छावनी) लालगंज, आधार कार्ड संसोधन कराने के लिए गए थे। संसोधन कराने के उपरान्त घर वापसी के समय श्री शारदा माता डिग्री कालेज के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा असलहे दिखाकर मोबाइल, पति पत्नी का आधार कार्ड, गाडी का पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस आदि छीन लिया गया था। आज 5 अक्टूबर को थानाध्यक्ष अखिलेश चन्द्र पाण्डेय अपने हमराहियों के साथ चेकिंग के दौरान विन्द्रा बाजार में मौजूद थे। मुखबिर से उन्हें सूचना प्राप्त हुयी कि 26 अक्टूबर को श्रीरामगंज बाजार के पास हुयी मोबाइल लूट से सम्बन्धित बदमाश मोटरसाइकिल से भवतर की तरफ से गोमाडीह की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर उ0नि0 शिवसागर यादव चौकी प्रभारी गम्भीरपुर को मय हमराह बिंद्रा बाजार हाइवे तिराहा पर पहुँचने हेतु निर्देशित किया गया।पुलिस टीम गोमाडीह भठ्ठे की ओर जाने वाले तिराहे के पास रूककर अपराधियों के आने का इंतजार करने लगी कि कुछ देर बाद भवतर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुयी दिखाई दी, पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो सवार अपनी मोटरसाइकिल को तेजी से मोडकर भागने लगे जिससे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गयी।दोनों अपराधी उठकर अपने-अपने पास रखे कट्टे से थानाध्यक्ष व पुलिस पार्टी को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से एक फायर करने लगे।पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल होकर गिर गये। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान संजय यादव पुत्र रामसिंगार यादव निवासी काला सिकंदर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ व सुशील मौर्या पुत्र रामलगन निवासी कुम्भ थाना बरदह आजमगढ़ के रूप में हुई। पूछताछ में अभियुक्त संजय ने लूट की घटना में शामिल होना स्वीकार किया।

रिपोर्टर – राकेश वर्मा

Related Articles

Back to top button