46 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर लौटे शोएब अख्तर, Video हो रहा है वायरल

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 46 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है और इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी किया है। अख्तर इस्लामाबाद क्लब के नए ग्राउंड पर गेंदबाजी करते हुए नजर आए, उनके बॉलिंग एक्शन में कोई भी बदलाव नहीं आया है और इस वीडियो ने उनके इंटरनेशनल करियर वाले दिनों की याद ताजा कर दी। अख्तर ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच 2011 में खेला था। सबसे तेज गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अख्तर ने पाकिस्तान के लिए कुल 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।

अख्तर के खाते में 178 टेस्ट, 247 वनडे और 19 टी20 इंटरनैशनल विकेट दर्ज हैं। अख्तर अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया है और साथ ही काफी को चोटिल भी किया है। अख्तर ने अपना इंटरनैशनल करियर 1997 में शुरू किया था। अपने करियर के दौरान अख्तर इंजरी से काफी परेशान रहे हैं। 2011 वर्ल्ड कप के बाद शोएब अख्तर ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

Related Articles

Back to top button