“मोदी और अमित शाह ही सुप्रीम कोर्ट हैं, भला कैसे नही बनेगा राम मंदिर?”

शिवसेना के प्रवक्ता और राज्य सभा सांसद संजय राउत आयोध्या मामले में एक बड़ा बयान दिया है | उन्होंने कहा कि हमारे लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ही सुप्रीम कोर्ट हैं | राउत ने दावा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा | अयोध्या पहुंचे संजय राउत ने कहा कि शिवसेना का अयोध्या से पुराना नाता है | राउत ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि उद्धव ठाकरे रविवार सुबह 9:00 बजे अयोध्या पहुंचेंगे | एयरपोर्ट से वे सीधे 10:00 बजे रामलला का दर्शन करने जाएंगे | वहीं नवनिर्वाचित सभी 18 सांसद शनिवार को अयोध्या पहुंच जाएंगे | संजय राउत ने आगे कहा कि, “रामलला राजनीति के विषय नहीं है, बल्कि आस्था के विषय हैं | उन्होंने कहा कि, ‘राम के नाम पर ना वोट मांगा है, न कभी मांगेंगे |’ राम मंदिर के मामले पर बीजेपी आगे की रूपरेखा तय करेगी, क्योंकि शिवसेना केवल एक घटक दल हैं | हमारे लिए मोदी व अमित शाह ही सुप्रीम कोर्ट हैं |” उन्होंने कहा कि, “राम मंदिर के लिए सरकार को याद दिलाने की जरूरत नहीं है | 2020 में राज्यसभा में बहुमत मिल जाएगा | 2019 का बहुमत राम मंदिर के लिए मिला है | अगला चुनाव राम मंदिर के मुद्दे पर नहीं लड़ा जाएगा | सभी विवाद सुप्रीम कोर्ट से हल नहीं होते|”

6 जून को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने ट्वीट किया था कि बीजेपी के पास 303 सांसद हैं और शिवसेना के पास 18, अब राम मंदिर के लिए किस चीज की जरूरत है? शिवसेना ने राम मंदिर के मुद्दे को फिर से गर्माना शुरू कर दिया है |

Related Articles

Back to top button