शिवपुरी : पुरानी रंजिश के चलते दो परिवारों में हुआ खूनी संघर्ष

शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तिघरा में बीते रोज दो परिवारों में पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो जाने से दबंग लोगों के कारण एक परिवार घर छोड़ कर अन्यत्र रह रहे थे। इस कारण बीती रात्रि एक दस वर्षीय बालिका की बीमार हो जाने के कारण उसका उपचार भी नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बेटी की मौत का जिम्मेदार दबंग यादवों को बताया है।

जानकारी के अनुसार सुरेश यादव पुत्र प्रहलाद सिंह यादव निवासी तिघरा ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में आरोपित सोनेराम, परसूराम,मस्तराम, रामहेत, अजान सिंह, भोले, दीपू, शिशुपाल, महेश यादव ने फरियादी पक्ष की मारपीट करते हुए गडासी, लुहांगी, फरसा से हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इस लड़ाई को टालने के लिए परिवारीजन गांव छोड़कर अन्य स्थान पर जाने के लिए विवश हैं। उसी दरम्यान गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र पर पोषण आहार का सामान लेकर आए प्रार्थी के घर वाहन आया उसे भी उक्त आरोपीगणों ने गांव के अंदर नहीं आने दिया और सभी लोग एकत्रित हो गए और वाहन को वापस कर दिया। अमर सिंह यादव द्वारा इस बात की शिकायत सिरसौद थाने में की। अमर सिंह ने पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए ज्ञापन उल्लेख किया हैं कि दबंग लोगों द्वारा हम पर कभी भी कोई हादसा कारित कर सकते हैं। इसलिए न्यायोचित कार्यवाही की जाए जिससे प्रार्थी एवं परिजन भयमुक्त निवास कर सकें।

Related Articles

Back to top button