पहले टेस्ट में पास हुई शिंदे सरकार, राहुल नार्वेकर बने विधानसभा स्पीकर

शिवसेना में मचेला दंगों को देखते हुए विधानसभा के अंदर उनके कार्यालय को सील कर दिया गया है।

Shinde government passed first test : पहले टेस्ट में पास हुई शिंदे सरकार, औपचारिक ऐलान बाकी।  बीजेपी की तरफ से राहुल नार्वेकर को स्पीकर पद का उम्मीदवार बनाया गया था, जिन्हें विधानसभा में सबसे ज्यादा वोट मिले.

शिवसेना में मचेला दंगों को देखते हुए विधानसभा के अंदर उनके कार्यालय को सील कर दिया गया है।  शिवसेना के स्पीकर उम्मीदवार राजन साल्वी विधानसभा उपाध्यक्ष नीलम गोरहे के कार्यालय में बैठे हैं.

महाराष्ट्र में नवगठित शिंदे सरकार की ताकत की पहली परीक्षा आज यानि 3 जुलाई को होगी. विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी आज होना है। इस बीच, शिवसेना ने शिंदे समूह के विद्रोह के बाद पार्टी के सभी पदाधिकारियों से ईमानदारी का हलफनामा मांगा है, जिसने महाविकास अघाड़ी सरकार को उखाड़ फेंका था। इसके लिए 2 दिन की समय सीमा दी गई है।

Related Articles

Back to top button