शेफाली जरीवाला की मौत पर ये क्या बोल गए एक्स हसबैंड.. दोनों की हवाई यात्रा का ये किस्सा अब क्यों हुआ वायरल ? देखें

मनोरंजन जगत में उस वक्त गहरा शोक फैल गया जब मशहूर एक्ट्रेस और ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला के निधन की खबर सामने आई। दिल का दौरा पड़ने से हुई उनकी असमय मौत ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि तमाम चाहने वालों और इंडस्ट्री के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया। सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई है।
भावुक हुए हरमीत
शेफाली जरीवाला के एक्स हसबैंड हरमीत सिंह, जो वर्तमान में लंदन में रहते हैं, ने एक इंटरव्यू में उनकी यादों को साझा करते हुए बताया कि एक बार प्लेन में दोनों घंटों तक बातें करते रहे थे। उन्होंने उस दिन को “बेहद खूबसूरत और दिल के करीब” बताया। हरमीत ने कहा कि शेफाली के जाने की खबर से वह टूट गए हैं और अब तक इस हकीकत को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं।
इंस्टा पर लिखा शोक संदेश
हरमीत सिंह ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा,
“शेफाली की यूं अचानक और बेवक्त हुई मौत की खबर सुनकर में बुरी तरह टूट गया हूं और यकीन नहीं कर पा रहा हूं। हमने साथ में बहुत खूबसूरत वक्त बिताया था, वो वक्त ऐसा था जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”
हरमीत ने साथ ही ये भी जताया कि वह शेफाली की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो सके, जिससे उन्हें और भी ज़्यादा दुख है।
शादी और तलाक
शेफाली जरीवाला और हरमीत सिंह की शादी साल 2005 में हुई थी। दोनों ने कुछ साल साथ बिताने के बाद 2009 में तलाक ले लिया था। हालांकि अलगाव के बावजूद, दोनों ने अपने बीते पलों की कद्र करना कभी नहीं छोड़ा। हरमीत के हालिया शब्द इस बात की तस्दीक करते हैं कि शेफाली उनके दिल में आज भी एक खास जगह रखती थीं।
मौत की वजह
शेफाली जरीवाला की मौत की वजह दिल का दौरा बताया जा रहा है। एक फिटनेस फ्रिक और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने वाली एक्ट्रेस की इस तरह अचानक मौत ने सभी को चौंका दिया है। डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें तेज़ हार्ट अटैक आया, जिससे वह उबर नहीं सकीं।
फैंस की श्रद्धांजलि
शेफाली जरीवाला की मौत पर सोशल मीडिया पर हजारों की संख्या में लोग शोक जता रहे हैं। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से कई बड़े नामों ने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है।