दिल्ली पहुंचे शरद पवार ने सरकार के सवाल पर लिया बीजेपी का नाम !

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर चल रही उठापटक के बीच अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार सोमवार को दिल्ली पहुंचे | वे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सूबे में सरकार गठन को लेकर चर्चा करने के लिए राजधानी आए हैं | बताया जा रहा है कि यह बैठक शाम 5 बजे होगी | दिल्ली पहुंचते ही शरद पवार ने शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है | सरकार बनाने के सवाल पर पवार ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव बीजेपी और शिवसेना ने मिल कर लड़ा था और यह सवाल उन्हीं दोनों पार्टियों से पूछा जाना चाहिए | इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कांग्रेस और एनसीपी अलग-अलग पार्टी हैं | हमने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा है और बैठक कर रहे हैं |

वहीं शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने इस दौरान सोमवार को केंद्र सरकार पर तंज करते हुए कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े बादशाह आए और चले गए | लेकिन लोकतंत्र हमेशा कायम रहा है | इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक महाराष्ट्र में सरकार का निर्माण हो जाएगा और मुख्यमंत्री पद शिवसेना के पास ही रहेगा |

संजय राउत ने हबीब जालिब के एक शेर के जरिये भाजपा पर निशाना साधा और कहा- तुमसे पहले वो जो इक शख़्स यहां तख़्त-नशीं था, उसको भी अपने ख़ुदा होने पे इतना ही यक़ीं था | राउत ने कहा, ‘हम एनडीए के फाउंडर हैं | हमने कभी एनडीए को टूटने नहीं दिया |’ बीजेपी पर हमला बोलते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि आज वह (बीजेपी) खुद को भगवान न समझे | राउत ने कहा कि राजनीति में शब्दों का महत्व होता है | एनडीए किसी की प्रॉपर्टी नहीं है | हमने एनडीए को बनाया है | महाराष्ट्र में सरकार बनेगी और शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा |

Related Articles

Back to top button