Viral Video: शराबी हो तो ऐसा ! दारू के चक्कर में दुकान की ग्रिल में फंसा दी गर्दन, फिर घंटों हुआ तमाशा.. देखें..

शराब के नशे में इंसान क्या-क्या कर सकता है, इसकी हदें हर बार पार होती नजर आती हैं। ताजा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो का है, जिसमें एक शराबी ने बंद दुकान के लोहे की ग्रिल में अपनी गर्दन फंसा ली। न दारू मिली, न इज्जत बची और ऊपर से पूरे मोहल्ले का तमाशा बन गया।

नशे में चूर, दुकान बंद देखकर किया अजीब कारनामा

यह घटना तब सामने आई जब शराब के शौकीन एक शख्स को ठेका बंद मिला। दुकान बंद होने पर वह इस कदर निराश हुआ कि सोच की सारी सीमाएं पार कर दीं। उसने ठेके की लोहे की ग्रिल में अपनी गर्दन घुसेड़ दी, शायद इस उम्मीद में कि कोई बोतल खुद-ब-खुद बाहर आ जाएगी या अंदर कोई सुनकर सेवा में लग जाएगा। लेकिन उसका ये ‘नशे वाला जादू’ उल्टा पड़ गया।

गर्दन अंदर गई, लेकिन बाहर निकालनी बन गई आफत

शख्स ने जैसे ही गर्दन ग्रिल में डाली, वह बुरी तरह फंस गया। अब न दारू मिली, न इज्जत बची। गर्दन बाहर निकालने में हालत खराब हो गई। ये देखकर आस-पास खड़े लोग पहले तो जोर-जोर से हंसते रहे, किसी ने मोबाइल कैमरा ऑन कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लेकिन कुछ ही देर में जब हालात बिगड़ते नजर आए, तो लोग बचाव में भी जुट गए।

लोगों ने की बचाने की कोशिश, पर निकल नहीं पाई गर्दन

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग कभी लोहे की एंगल खींचते हैं, कभी हथौड़ा मंगाने की बात करते हैं, लेकिन नतीजा वही रहा – शराबी की गर्दन अटकी की अटकी। हालत ऐसी हो गई कि अब शराब की तलब तो दूर, सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। लोग उसकी हालत देखकर मजाक भी बना रहे थे। एक शख्स ने तंज कसते हुए कहा, “दारू नहीं मिली तो मुंडी ही रख दी गिरवी।”

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोगों ने लिए मजे

ये पूरा घटनाक्रम जैसे ही कैमरे में कैद हुआ, सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल होने लगा। ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर हजारों लोग वीडियो देखकर हंसी से लोट-पोट हो रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने नशे के खिलाफ सख्त राय दी। किसी ने लिखा, “दारू पीने से पहले सोचना चाहिए था भाई।”
यह वीडियो न केवल हास्यास्पद है, बल्कि इस बात की भी चेतावनी देता है कि नशा इंसान की सोचने-समझने की शक्ति को किस हद तक छीन लेता है।

दारू के चक्कर में तमाशा बन गया बेवड़ा

यह घटना एक और बार साबित करती है कि जब शराब सिर पर चढ़कर बोलती है, तो इंसान वक्त, जगह और इज्जत – सब भूल जाता है। सिर्फ एक बोतल पाने की चाहत में एक इंसान अपना सिर ग्रिल में अटका बैठा। अब वह पूरी गली-मोहल्ले में हंसी का पात्र बना हुआ है।

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button