“आतंकी! तुम शूद्र हो, तुच्छ हो..” जातीय जनगड़ना के 48 घंटे और यह बयान, राजनीति में हो गया बवाल

नई दिल्ली/केदारनाथ – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है। हर ओर गुस्से का माहौल है और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश की लहर चल रही है। केदारनाथ धाम यात्रा पर पहुंचे ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी इस हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आतंकियों को कायर, तुच्छ और शूद्र बताते हुए आक्रामक टिप्पणी की।
‘आतंकियों, तुमने खुद को अपनी नजरों में गिरा लिया है’ – शंकराचार्य
केदारनाथ धाम में दर्शन के दौरान जब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा –
“आतंकियों, जिन्हें तुमने धर्म पूछ-पूछकर मारा, वे तो गौरवान्वित हो गए। लेकिन तुम खुद अपनी नजरों में गिर गए। तुम शूद्र हो, तुच्छ हो, कलंकित हो गए।”
शंकराचार्य का यह बयान पाकिस्तान पर भी करारा प्रहार माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू मर सकता है लेकिन मार नहीं सकता। आतंकियों के इस कायराना कृत्य पर उन्होंने कहा –
“निरपराध, निहत्थे लोगों को मारना घोर अधर्म है। तुम्हारे पूर्वज मूर्तियां तो तोड़ सके, देवताओं को नहीं। तुम मुठ्ठी भर हिंदुओं को तो हरा सकते हो, पर हिंदू धर्म को नहीं।”
‘बाबा केदार के दर्शन पुण्य का कार्य है’ – चारधाम यात्रा पर विचार
केदारनाथ यात्रा पर शंकराचार्य ने कहा –
“हिमालय आना और बाबा केदार के दर्शन करना बहुत पुण्य का काम है। जो लोग यहां आ रहे हैं, वे भाग्यशाली हैं। जो अब तक नहीं आए हैं या आलस्य कर रहे हैं, उनसे कहना चाहूंगा कि जल्द दर्शन के लिए आएं।”
उन्होंने बताया कि यहां आकर जो आध्यात्मिक अनुभूति होती है, उसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा का हिस्सा बनने का आह्वान किया।
केदारनाथ धाम के कपाट खुले, श्रद्धालुओं की भारी भीड़
- आज से विधिवत रूप से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो चुकी है।
- सुबह विधिपूर्वक बाबा केदारनाथ के कपाट खोले गए।
- हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए।
- कपाट खुलने के बाद अखंड ज्योति के दर्शन कराए गए और रुद्राभिषेक, शिवाष्टक, शिव तांडव स्तोत्र और केदाराष्टक का जाप किया गया।
- बाबा के धाम को 54 प्रकार के 108 क्विंटल फूलों से भव्य रूप में सजाया गया है।
- श्रद्धालुओं को टोकन के माध्यम से दर्शन की व्यवस्था दी गई है।
चारधाम यात्रा की शुरुआत
- अक्षय तृतीया (30 अप्रैल) से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हुई।
- 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले।
- आज, 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले।
- बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे।