गोरखपुर के टूरिस्ट हब में बड़ाई गई सुरक्षा

गोरखपुर के टूरिस्ट हब का सुरक्षा के मद्देनजर एसएसपी ने निरक्षण कर लूज प्वाइंट को जाना और वहां पर बैरियर लगाने साथ एक सिपाही तैनात करने का दिया निर्देश। गोरखपुरमगोरखपुर का नौका विहार टूरिस्ट हब बनता जा रहा है। न सिर्फ गोरखपुराइट्स और बाहर से आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद बनती जा रही है। बल्कि गोरखपुर व आसपास जिले से आने वाले लोगों एक बार नौका विहार पर आना नहीं भूलते, जो एक बार आ जाता है। उसे यहां की खुबसूरती दोबारा आने वाले मजबूर कर देती हैं। पर्यटकों और स्थानीय लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर जायजा लेने एसएसपी नौका विहार पहुचे,और नौका विहार क्षेत्र आने और जाने वाली सड़को पर पैदल चलकर गहनता से लूज प्वाइंट को चिन्हित किया जहां से असमाजिक तव्व किसी घटना को अंजाम दे सकते है,उन प्वाइंट पर बैरियर लगाने के साथ एक सिपाही तैनात करने का निर्देश दिया, इसके इस क्षेत्र में तेज स्पीड से चलने वाले लोगो पर भी लगाम लगाने का निर्देश दिया।

Related Articles

Back to top button