फर्जी पैथोलॉजी लैब संचालकों पर एसडीएम का छापा , लैब छोड़कर भागे संचालक एसडीएम ने दो लैब की सील

अलीगढ़ : कोरोना के कहर से लगातार जान जा रही है,लेकिन अगर बात कोरोना टैस्ट करने वाले लैबों की कही जाये तो कोरोना की आड़ में आम जनता की जेब पर डांका डालने वाले फर्जी लैब संचालक हर गली हर नुक्कड़ पर डेरा जमाए हुए है। साथ ही आम जनता से खून टैस्ट करने के नाम पर खूब चांदी काट रहे है। जब से सरकार के द्वारा प्राइवेट लैब संचालकों को कोरोना टैस्ट करने की अनुमति दी गई है। तब से लैब संचालन करने वालो की बाढ़ सी आ गई है। आज एसडीएम के द्वारा फर्जी लैब चलाने वाले लोगों के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए दो लैबों को सील किया है।

पूरा मामला तहसील इगलास के कस्बे का है जहां काफी दिनों से हर रोज एक नई फर्जी लैब खुलने का मामला प्रकाश में आरहा था जिसको लेकर आज एसडीएम इगलास के द्वारा लैब संचालकों के ऊपर कार्यवाही करते हुए दो लैबों को सीज करदिया,तो वहीं कुछ लैब संचालक सटर गिराकर फरार हो गये, एसडीएम इगलास अंजनी कुमार के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कस्वे में आज दो लैबों को कागज न दिखाने के बाद सीज करदिया गया है साथ ही अन्य फर्जी लैब चलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button