सांगली, ग्राम पंचायत चुनावों में कांग्रेस आगे, इतने नंबर पर भाजपा

सांगली, महाराष्ट्र के सांगली जिले में हुए ग्राम पंचायतों के चुनावों के परिणाम सोमवार को घोषित किये गये जिनमें कांग्रेस पार्टी 49 ग्राम पंचायतों के साथ जिले में पहले स्थान पर रही जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 20 ग्राम पंचायत जीतकर चौथे स्थान पर आ गई।

142 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कराये गये थे और वोटों की गिनती सोमवार को हुयी थी, जिनमें कांग्रेस पार्टी 49 ग्राम पंचायतों के साथ पहले स्थान पर आई थी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 34, स्थानीय अघाडी ने 34, भाजपा ने 20 और शिवसेना ने 15 ग्राम पंचायतों पर जीत दर्ज की।

ये भी पढें-जाखड़ ने एनआईए का किया निंदा-कहा किसानों की बजाय इन्हें भेजे नोटिस

म्हैसल ग्राम पंचायत चुनाव में, जिला संरक्षक मंत्री जयंत पाटिल, जो राज्य राकांपा अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने अपने बहनोई मनोज शिंदे के एक पैनल का समर्थन किया और भाजपा के नेतृत्व वाले पैनल को हरा दिया।

विश्वजीत कदम के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी ने पालूस, जाट ग्राम पंचायत चुनाव जीता जबकि शिवसेना के विधायक अनिल बाबर समर्थकों ने खानपुर और अटपडी ग्राम पंचायत चुनाव जीते।

Related Articles

Back to top button