गोडसे को देशभक्त बताने वाली प्रज्ञा अब मांग रही हैं माफ़ी!

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले विवादित बयान को लेकर भोपाल से बीजेपी की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अब माफी मांग ली है| गोडसे को देशभक्त बताने पर उन्होंने कहा, ‘यह मेरी व्यक्तिगत राय है | मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था | यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं | गांधी जी ने देश के लिए जो कुछ भी किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है | मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया |’

इससे पहले, एक समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वे अपने संगठन में निष्ठा रखती हैं, उसकी कार्यकर्ता हैं और पार्टी की लाइन ही उनकी लाइन है | लेकिन उन्होंने अपने बयान को लेकर किसी तरह का अफसोस या खेद नहीं जताया | मगर थोड़ी देर बाद उनका माफी वाला बयान भी सामने आ गया | बयान पर बवाल मचने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने साध्वी के बयान को निजी बयान बताते हुए किनारा कर लिया है। इस बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि साध्वी ने माफी मांग ली है। उनका बयान सामने आने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर सामने आईं और अपने बयान के पांच घंटे बाद माफी मांग ली। इस बयान के बाद कांग्रेस बीजेपी को घेरती हुई नज़र आयी। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, बापू के हत्यारे देशभक्त? हे राम! अपने उम्मीदवार से दूरी बना लेना काफी नही है | बीजेपी के दिग्गजों में अपने रुख को जगजाहिर करने की हिम्मत है? वहीं भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मोदी जी, अमित शाह जी और राज्य भाजपा को इस पर बयान देना चाहिए और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए | मैं इस कथन की निंदा करता हूं, नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसे महिमा मंडित करना देशभक्ति नहीं है, यह देशद्रोह है |’

Related Articles

Back to top button