स्मार्ट सिटी झाँसी की सड़कें बनी तालाब, घरों में भरा पानी

केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई स्मार्ट सिटी झांसी बारिश में लबालब हो गई है। झांसी स्मार्ट सिटी के कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां सड़को पर तीन फीट पानी बह रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के नरिया बाजार, पठौरिया, इंद्रपुरी कॉलोनी, नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुरा, तालपुरा, नगरिया कॉलोनी, नगरा के बाजार, ऋतु विहार कॉलोनी, अलिगोल मोहल्ला आदि क्षेत्रों में जमकर पानी भर गया है । इंद्रपुरी कॉलोनी के घरों में भी पानी पहुंच गया है। लोग परेशान हैं। लगातार बारिश हो रही है। नगर निगम ने कोरोना काल में सैनिटाइजेशन व अन्य राहत कार्य तो किए लेकिन नालों की सफाई पर हर बार की तरह इस बार भी ध्यान नहीं दिया । लगातार बारिश ने नालों को उफ़ना दिया और गंदा पानी सड़कों पर उतर आया । लोगों को वाहन चलाने में तो दिक्कत हो ही रही है पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button