RJD चीफ लालू प्रसाद यादव की सुनवाई टली, जानिए अब कब होगी अगली सुनवाई

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव (RJD Chief Lalu Prasad Yadav) की जमानत याचिका पर हो रही सुनवाई को आज यानि शुक्रवार को टाल दिया गया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को की जाएगी।

दरअसल दुमका ट्रेजरी मामले में लालू प्रसाद यादव को 7 साल की सजा सुनाई गई थी। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के वकील ने सजा की आधी अवधि गुजर जाने को आधार बनाते हुए लालू प्रसाद यादव के लिए जमानत अर्जी दाखिल की है जिस मामले में आज सुनवाई होनी थी जो की अब टल गई है।

आपको बता दे की सुनवाई से पहले लालू यादव के वकील प्रभात कुमार (Prabhat Kumar) ने कहा कि कुल सजा का आधा हिस्सा काट लिए जाने को आधार बताते हुए जमानत अर्जी दी गई थी। पिछले महीने झारखंड हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला से जुड़े चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में नियमित जमानत दी थी।

Related Articles

Back to top button