एक दिन पहले ICU में थे रिजवान:लंग्स इन्फेक्शन से जंग लड़ रहे थे,

सेमीफाइनल से ठीक पहले टीम से जुड़े, बल्ले से तहलका मचा दिया

पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान फेफड़ों में इन्फेक्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले दो रात के लिए ICU में भर्ती थे। इसका खुलासा टीम के बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन ने किया है। उन्होंने कहा, ‘रिजवान फेफड़े में इन्फेक्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से एक रात पहले तक हॉस्पिटल में था। वह एक वॉरियर है। उनका प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब रहा और उनके पास काफी साहस है।’

सेमीफाइनल मैच में रिजवान ने 67 रन की शानदार पारी खेली। मैच से पहले उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। टॉस के दौरान पता चला कि रिजवान पूरी तरह फिट हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। मैच के दौरान जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि पिछली रात तक ये खिलाड़ी ICU में भर्ती था। वो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे।

शोएब अख्तर ने बताया हीरो

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिजवान की ICU वाली फोटो शेयर कर लिखा, ‘क्या आप सोच सकते हैं कि यह खिलाड़ी अपने देश के लिए खेला और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह पिछले दो दिनों से हॉस्पिटल में था। रिजवान तारीफ के काबिल हैं। वह एक हीरो हैं।’

एक कैलेंडर ईयर में 1 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी-20I फॉर्मेट के एक कैलेंडर ईयर में 1 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने। उनसे पहले ये कारनामा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था।

खबरें और भी हैं…

Related Articles

Back to top button