GDP की रिकॉर्ड गिरावट का नहीं हुआ जिक्र : कांग्रेस

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में आज 2021-22 का बजट (Budget) पेश किया। वित्त मंत्री के बजट भाषण के तुरंत बाद कांग्रेस ने दावा किया कि सीतारमण ने अपने भाषण के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट का जिक्र नहीं किया और न ही अर्थव्यवस्था में रफ्तार देने पर ध्यान दिया।

कांग्रेस ने साधा केंद्र पर निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट कर लिखा, ”वित्त मंत्री के भाषण में जीडीपी का कोई जिक्र ही नहीं हुआ कि जीडीपी में 37 महीनों की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 1991 के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है।’ उन्होंने आगे लिखा कि बहुमूल्य संपत्तियों को बेचने के अलावा बजट में किसी भी अन्य कार्य पर फोकस नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने पर कोई ध्यान नहीं सिर्फ देश की बहुमूल्य संपत्तियों को बेचा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button