रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट को लेकर कही ये बाते जिससे आप भी बन सकते अच्छे क्रिकेटर

भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक लगाने वाले आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद कहा कि उन्हें अब रात को अच्छी नींद आएगी।
अश्विन ने कहा, ‘‘पिछले टेस्ट के बाद से हमने जैक लीच पर दबाव बनाने और स्वीप शॉट लगाने के बारे में बात की थी। पिछली बार जब मैंने स्वीप शॉट खेला था तब मैं 19 वर्ष का था और शायद मैंने आज अच्छे स्वीप शॉट लगाए। मैं शुक्रगुजार हूं कि हमारी योजना कामयाब रही। आज का दिन अच्छा रहा। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ के साथ अभ्यास करने का ही नतीजा है कि मैंने ऐसी बल्लेबाजी की। पिछले चार या पांच मैचों में जिस तरह मेरी बल्लेबाजी रही है उसके लिए मैं उन्हें श्रेय देना चाहता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि अगले टेस्ट में क्या होगा, लेकिन मैं संतुष्ट हूं। पिछली बार जब मैंने घरेलू मैदान पर शतक लगाया था तब मेरे साथ इशांत शर्मा थे और आज मोहम्मद सिराज। मैं सिराज की बल्लेबाजी देख कर खुश था। मैंने सिराज को गेंद की लाइन में खेलने के लिए कहा।

Related Articles

Back to top button