हरियाणा के मंत्री का दिल्ली हिंसा पर अटपटा बयान, कहां दंगे तो होते रहते हैं पहले भी होते रहे हैं

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कई दिनों से दंगे हो रहे हैं। इन दंगों के कारण अब तक 35 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतनलाल भी मौजूद हैं । साथ ही आइबी कांस्टेबल अंकित शर्मा की भी हिंसा के कारण मृत्यु हो गई। वही हरियाणा सरकार के मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि दंगे तो होते रहते हैं।

हरियाणा सरकार में मंत्री के मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा है कि दंगे तो होते रहते हैं, पहले होते रहे हैं, ऐसा नहीं है… जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई, तो पूरी दिल्ली जलती रही.. ये तो जिंदगी का हिस्सा है… जो होते रहते हैं…उन्होंने आगे कहा कि सरकार इस मामले में मुस्तैदी से कंट्रोल रही है। यह दिल्ली का मामला है और ज्यूडीशियल मामला है इस पर कुछ नहीं चाहता हूं। गौरतलब है कि रणजीत चौटाला का बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 से ज्यादा घायल हैं।

Related Articles

Back to top button