यूपी उपचुनावों रुझानों में बाराबंकी और अलीगढ़ में मात खा रही है बीजेपी!

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावो की मतगणना गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। इसके तकरीबन डेढ़ घंटे बाद बाराबंकी जैदपुर सीट पर दूसरे राउंड और अलीगढ़ सीट पर तीसरे राउंड के रुझान आये हैं । बाराबंकी सीट के रुझानों में फिलहाल समाजवादी पार्टी कांग्रेस से लगभग दोगुने वोटों से आगे चल रही है । वहीं बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीष रावत बाराबंकी में तीसरे नंबर पर हैं ।

बाराबंकी – 21 राउंड

सपा- 74693
भाजपा- 68507
कांग्रेस- 40491
बहुजन- 17005

बाराबंकी सीटों पर रुझान

1:-सपा – गौरव रावत- 8071
2- कांग्रेस -तनुज पुनिया – 4331
3 बीजेपी- अम्बरीष रावत – 4571
4-बसपा अखिलेश अम्बेडकर-1745

वहीं अलीगढ़ सीट के तृतीय रांउड के रुझानों में बसपा बाज़ी मारती दिखाइडे रही है । बसपा प्रत्याशी अभय कुमार कांग्रेस से लगभग सात हजार वोटों से आगे चल रहे हैं । वही बीजेपी यहां भी तीसरे नंबर पर है । हालांकि इस क्षेत्र में नोटा को भी काफी वोट मिले हैं ।

अलीगढ़ विधानसभा सीट पर रुझान

1. अभय कुमार (बसपा)- 7936

2. उमेश कुमार (कांग्रेस)- 1034

3. राजकुमार सहयोगी (बीजेपी)- 5334

4. पुष्पेंद्र सिंह – 123

5. मुकेश कुमार (लोकदल)- 206

6. विकास उर्फ विकास कुमार – 67

7. हरीश कुमार धनगर – 373

8. नोटा – 117

श्रवण चौहान, राहुल यादव की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button