रामगोविंद चौधरी ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कह दी ये बात

उत्तर प्रदेश, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि ये लोग कह रहे है वहाँ किसान जलेबी खा रहे है, अगर वह पैदा कर रहे है तो कौन खायेगा, बढ़े तेल के दाम बोले लोगो की हालत खराब है, लेकिन चैनल और अखबार धड़ाधड़ दिखा रहे है सब ठीक है, किसान को ऐसे घेर लिया है जैसे चीन और पाकिस्तान के बॉर्डर पर हो किसान मर रहे है राजा मौज कर रहे है ,

मुख्य्यमंत्री की तरफ संबोधित करते हुए कहा राजा बैठे है मेरे सामने, किसान मारे जा रहे है, 200 किसान शहीद हो गए है, आपसे मैं यह आग्रह कर रहा हु आपके माध्यम से सरकार से हिंदुस्तान में किसान अन्न पैदा करता है|

ये भी पढ़े – नेशनल रिकॉर्ड जीत कर शामली के बेटे ने शहर का नाम किया रोशन

अगर किसान यह कानून नही चाहता तो इसे वापस लिया जाय , 1965 में सबसे पहले गेंहू का समर्थन मूल्य शुरू हुआ था, जो कारखाने में समर्थन मूल्य होता है वह मैक्सिम होता ही जबकि जो किसान पैदा करता है उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाता है, कारखाने का समर्थन मूल्य मालिक तय करता है जबकि किसानों का समर्थन मूल्य सरकार तय करती है|

सरकार नही चाहती किसानों के बच्चे पढ़ाई करे अधिकारी बने, किसान की आय दूना करने की बात करते है, एक किसान ट्यूबेल लगाया है तो उससे विजलेंस का छापा मारकर तीन लाख पांच लाख का जुर्माना कर रही है, जबकि सरकार कह रही है दूना करेगी किसान की आय।

Related Articles

Back to top button