टिकैत की पगड़ी गिराने वाला गिरफ्तार.. किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा – “रैली में.. अचानक धक्का-मुक्की..”

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में शुक्रवार को आयोजित जन आक्रोश रैली उस समय विवादों में आ गई जब भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के वरिष्ठ नेता राकेश टिकैत पर रैली के दौरान हमला हुआ। इस घटना ने किसानों और समर्थकों में भारी रोष उत्पन्न कर दिया है। हमलावर की पहचान सौरभ वर्मा के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद भाकियू ने महापंचायत बुलाकर विरोध दर्ज कराया है।
रैली के दौरान झंडे से हुआ हमला, पगड़ी गिरने से भड़के किसान
बताया गया कि रैली में जैसे ही राकेश टिकैत मंच पर पहुंचे, तभी एक युवक ने झंडे से उनके सिर पर हमला किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। धक्का-मुक्की के दौरान टिकैत की पगड़ी गिर गई, जो भारतीय किसान समुदाय में सम्मान का प्रतीक मानी जाती है। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तत्काल संभाला, लेकिन इस घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
हमलावर सौरभ वर्मा गिरफ्तार
घटना के बाद मुज़फ्फरनगर पुलिस ने आज हमलावर सौरभ वर्मा को हिरासत में ले लिया है। शुरुआती पूछताछ में सौरभ ने दावा किया कि वह रैली में हिस्सा लेने आया था, और पगड़ी गिरने की घटना ‘अचानक धक्का-मुक्की’ के चलते हुई। पुलिस ने उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है और घटना के पीछे की मंशा की जांच जारी है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त, भाकियू जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराई FIR
रैली के बाद भाकियू के मुज़फ्फरनगर जिलाध्यक्ष की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं, घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी है और अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। आसपास के इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
भाकियू ने बुलाई महापंचायत, हजारों किसान पहुंचे जीआईसी ग्राउंड
राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने महापंचायत का आयोजन किया है। मेरठ, बागपत, शामली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों से हजारों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ जीआईसी ग्राउंड पहुंचे हैं। महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और सपा विधायक अतुल प्रधान भी शामिल हैं। मंच से आंदोलन को तेज करने के संकेत दिए गए हैं।
सिसौली में पंचायत जारी, कार्यकर्ता आक्रोशित
घटना के बाद भाकियू का गढ़ माने जाने वाले सिसौली में भी पंचायत चल रही है। कार्यकर्ता इस घटना को किसान आंदोलन को कमजोर करने की साजिश बता रहे हैं। टिकैत परिवार और भाकियू पदाधिकारी इस हमले को गंभीरता से लेते हुए इसे किसान अपमान बता रहे हैं।
टिकैत बोले- “यह हमला नहीं, किसानों की ताकत की परीक्षा है”
वहीं, राकेश टिकैत ने इस घटना को किसानों के आत्मसम्मान पर हमला करार देते हुए कहा कि “यह हमला नहीं बल्कि किसानों की ताकत की परीक्षा है। हम शांतिपूर्वक लड़ेंगे, लेकिन किसी भी अपमान को सहन नहीं करेंगे।”