राजस्थान के पुलिस महानिदेशक ने किया ऐसा काम जिससे आप भी हो जाएगें हैरान

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने आज पुलिस आयुक्तालय की रिजर्व पुलिस लाईन में नवीनीकृत आदर्श बैरक का अनावरण कर जिम का अवलोकन किया।
पुलिस आयुक्त आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि आदर्श बैरक में अधिक सुविधायें उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें चार बड़े कमरों में 48 बेड लगाए गए हैं। प्रत्येक बेड पर एक छोटी लाइट एवं मोबाईल की बैटरी चार्ज करने की सुविधा दी गई है। बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मी ही इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
इसी प्रकार जयपुर पुलिस ने नवाचार करते हुए पुलिसकर्मियों के स्वस्थ बनाये रखने के लिए जिम का भी नवीनीकरण किया गया है। इसमें अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित मशीनें लगाई गई है। यहां सभी पुलिसकर्मी शारीरिक व्यायाम कर सकते हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था सौरभ श्रीवास्तव, उपमहानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम अजयपाल लाम्बा एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश तथा अन्य पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button