राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर सबसे खतरनाक आरोप!

लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो गया है लेकिन राजनितिक पार्टिया अब भी लोकसभा चुनावों को लेकर एक दूसरे पर हमला कर रही है | कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है |

उन्होंने केंद्र सरकार के साथ-साथ चुनाव आयोग पर हमला बोला है। राहुल ने मोदी और उनकी सरकार पर चुनाव आयोग को डराकर काम करवाने का आरोप लगाया है। राहुल गाँधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह सब ट्वीट किया है

राहुल ने ट्वीट किया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड, ईवीएम से लेकर चुनाव कार्यक्रम से छेड़छाड़, नमो टीवी, ‘मोदी की सेना’ बयान और अब यह केदारनाथ में ड्रामा। चुनाव आयोग का मिस्टर मोदी और उनके गिरोह के सामने आत्म समर्पण सब भारतीयों ने देखा है।’ उन्होंने आगे लिखा चुनाव आयोग का काम सिर्फ डरना और आदर करना है और कुछ नहीं। इससे पहले मोदी की केदारनाथ यात्रा को ममता सरकार ने भी चुनावी यात्रा करार दिया था। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की |

Related Articles

Back to top button