जयपुर में कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ में राहुल गांधी का शंखनाद

जयपुर. महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए आज जयपुर में कांग्रेस की महारैली होने जा रही है. इस मौके पर राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरेंगे. महारैली के लिए राजस्थान में खास तैयारियां की गई हैं. पूरे प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बजाय राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के बैनर-पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं. कांग्रेस की इस रैली को महंगाई के साथ-साथ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) के खिलाफ पार्टी के बड़े हमले के रूप में देखा जा रहा है.

इस रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों इसके लिए कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता जयपुर पहुंच चुके हैं. हालांकि इस महारैली में सोनिया गांधी शामिल होंगी या नहीं इस पर संशय बना हुआ है. रैली से पहले कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘महंगाई हटाओ महारैली’ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी. जयपुर में कांग्रेस ने जिस तरह से महंगाई हटाओ रैली की तैयारी की है, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पार्टी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.

रैली के लिए पार्टी ने की खास तैयारियां
राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona Case in Rajasthan) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने खास तैयारियां की हैं. इस रैली में सिर्फ उन्हीं लोगों को शामिल होने की इजाजत दी जाएगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हो. साथ ही लोग मास्क लगाएं इसके लिए कुर्सियों पर पहले से ही मास्क रखें जाएंगे.

Related Articles

Back to top button