राहुल गांधी ने ट्वीट की राजीव गांधी द्वारा खींची गई फोटो और फिर पूछा ‘क्या भारतीय जमीन पर चीन ने कब्जा किया है?’

भारत और चीन के बीच झड़प के बाद से ही कांग्रेस मोदी सरकार पर हमलावर हो गईं है। राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहें हैं। वह लगातार ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साध रहें हैं। कांग्रेस मोदी सरकार से सच बोलने को लेकर दबाव डाल रही है। राहुल गांधी ने आज फिर ट्वीट कर पूछा है कि क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्जा किया है? यह सवाल राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार से पूछ रहे हैं।

हालांकि आज के ट्वीट में राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया वह कुछ अलग और खास है। राहुल गांधी ने चीन को लेकर मोदी सरकार से सवाल किए हैं। उन्होंने लिखा कि चीनी आक्रमण के ख़िलाफ़ हम एकजुट खड़े हैं, क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा किया है? इसी के साथ राहुल गांधी ने एक तस्वीर साझा की, जो कि गलवान घाटी, पैंगोंग लेक की लग रही है।

इस फोटो पर क्रेडिट राजीव गांधी को दिया गया है, यानी इस तस्वीर को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खींचा है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी नेता के अलावा पायलट तो थे ही, उन्हें फोटोग्राफी में भी काफी दिलचस्पी थी।

Related Articles

Back to top button