रेप के बाद साथ में सेल्फी लेकर बोला- “फिर आऊंगा, ‘डिलीवरी बॉय’ की हैवानियत, स्प्रे मारकर जबरन घर में घुसा

पुणे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक फर्जी कुरियर ब्वॉय बनकर आरोपी ने एक पॉश सोसाइटी में 25 वर्षीय युवती के घर में घुसकर उसके साथ रेप किया। यह घटना बुधवार, 2 जुलाई 2025 की रात करीब साढ़े सात बजे कोंढवा इलाके की एक हाई-प्रोफाइल कॉलोनी में हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने खुद को कुरियर डिलीवरी ब्वॉय बताया और युवती के दरवाजे पर दस्तक दी।

‘साइन ज़रूरी है’ कहकर बुलाया बाहर

सूत्रों के अनुसार, जब पीड़िता ने दरवाज़ा खोला और कहा कि उसने कोई कुरियर ऑर्डर नहीं किया है, तब भी आरोपी ने कहा कि “सिर्फ साइन करना है, यह ज़रूरी है।” इसी बहाने वह युवती को दरवाज़ा खोलने पर मजबूर कर पाया। जैसे ही उसने दरवाज़ा खोला, आरोपी ने युवती के चेहरे पर स्प्रे डाल दिया, जिससे वह असहाय हो गई और कुछ समझने से पहले ही आरोपी ने उस पर हमला बोल दिया।

स्प्रे से किया बेहोश, फिर की दरिंदगी

आरोपी ने स्प्रे का इस्तेमाल कर पीड़िता को अस्थायी रूप से अचेत कर दिया और फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता कुछ समझ पाती, इससे पहले ही दरिंदा अपनी दरिंदगी पूरी कर मौके से फरार हो गया। वारदात के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और कॉलोनी के भीतर व आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

मोबाइल से ली सेल्फी और छोड़ा खौफनाक मैसेज

रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने एक और दुस्साहसिक हरकत की। उसने पीड़िता के ही मोबाइल से अपनी एक सेल्फी ली और उस पर मैसेज टाइप कर दिया—“वापस आऊंगा।” यह मैसेज पुलिस के लिए इस बात का संकेत भी हो सकता है कि आरोपी पीड़िता को पहले से जानता था। अब पुलिस इसी एंगल से जांच कर रही है कि दोनों के बीच कोई पुराना संबंध या जान-पहचान थी या नहीं।

 

Related Articles

Back to top button